देवघर पुलिस ने मंगलवार को 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
(मनीष दुबे)
देवघर. सारठ और नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार ( Seven Cyber Criminals arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए 7 साइबर क्रिमिनल्स के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, एक पासबुक और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद 5 अगस्त से 21 सितंबर तक कुल 123 साइबर अपराधी को पुलिस ने घर दबोचा है. साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह (Deoghar SP Dhananjay Kumar Singh) के आदेश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर नगर और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कराई गई, जिसमें सात साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनसे गहरी पूछताछ की जा रही है. कई अन्य खुलासे भी किए जा सकते हैं.
साइबर डीएसपी ने है देवघर एसपी के आदेश के आलोक में टीम बनाकर छापेमारी की गई थी नगर और शहर थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद सात साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मुमकिन हो पाई है. साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी पुराने परंपरागत तरीके का ही इस्तेमाल कर रहे थे. जिसके तहत ये साइबर अपराधी फर्जी सिम के आधार पर फर्जी बैंक अधिकारी और फर्जी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों से ओटीपी हासिल कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा बैंक अकाउंट बंद होने एटीएम कार्ड बंद होने जैसी बातें कर लोगों से जरूरी जानकारियां हासिल कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. डीएसपी ने ये भी बताया कि यह सभी साइबर अपराधी क्विक सपोर्ट और गूगल पे जैसे सिस्टम का भी इस्तेमाल कर ठगी कर रहे थे. देवघर साइबर डीएसपी ने कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
बता दें कि अब तक 5 अगस्त से 21 सितंबर तक कुल 123 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सबसे पहले 5 अगस्त को 15, 11 अगस्त 7, 17 अगस्त 8, 23 अगस्त 14, 27 अगस्त 17, 1 सिंतबर 22, 5 सितंबर 18, 11 सितंबर 15 और 21 सितंबर 7 अपराधियों का धर पुलिस दबोच चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big crime, Crime News, Cyber Attack, Cyber Crime, Cyber Fraud, Cyber Security, Deoghar news, Jamtara Cyber Crime, Jharkhand news