रिपोर्ट- मनीष दुबे
देवघर. देवघर साइबर थाना पुलिस ने देवघर के सारठ थाना क्षेत्र और करौं थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 17 फर्जी सिम कार्ड, 1 लाख 1500 रुपये, एक बुलेट गाड़ी बरामद किए हैं. देवघर साइबर थाना के साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार साइबर अपराधी गूगल ऐड के जरिए फ्रॉड किया करते थे. यह कस्टमर का नंबर लेकर उन्हें जल्दी लोन दिलाने और यह कहकर कि इनका लोन बाउंस हो गया है. इसके अलावा तरह-तरह के प्रलोभन देकर इनसे साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
साइबर अपराधी फर्जी सिम का इस्तेमाल कर फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बन कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार बदमाशों में विकास मंडल, फताउल अंसारी, मिराज अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, अबुतालिब, मेहबूब अंसारी, मोहम्मद सज्जाद अंसारी शामिल हैं.
साइबर अपराध से बचने के तरीके
1-किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा ना करें.
2- इंटरनेट सर्च इंजन गूगल एप्स एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कस्टमर केयर के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
3- किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए अननोन लिंक या यूआरएल पर क्लिक ना करें ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें.
4- बैंक के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज भेजा जाता है.
5- अनजान नंबर से लिंक आने पर ना ही क्लिक करें और ना ही अनजान ऐप डाउनलोड करें.
6- साइबर अपराध के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम के वेबसाइट ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराएं.
.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Deoghar news, Jharkhand news, Jharkhand Police