होम /न्यूज /झारखंड /Deoghar: क्लब ग्राउंड में सिलेंडर फटने से दर्जन भर झोपड़ियां खाक, बहन की शादी के लिए रख पैसा स्वाहा

Deoghar: क्लब ग्राउंड में सिलेंडर फटने से दर्जन भर झोपड़ियां खाक, बहन की शादी के लिए रख पैसा स्वाहा

Deoghar News: नगर निगम के सफाई कर्मी क्लब ग्राउंड में झोपड़ी डालकर रहा करते थे. ये पूरे शहर को साफ रखने में अहम जिम्मेद ...अधिक पढ़ें

    मनीष दुबे
    देवघर. देवघर शहर स्थित क्लब ग्राउंड में भीषण अगलगी की घटना हुई है. तड़के सुबह हुई घटना में दर्जनभर झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. हालांकि वहां रह रहे लोग समय रहते झोपड़ी से बाहर निकल चुके थे. लेकिन झोपड़ियों में रखे सामान, 25 से अधिक साइकिल, एक स्कूटी व नगद जल कर स्वाहा हो गए. मवेशियों की भी मौत हुई है. वह रह रहे लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. सबकुछ खाक होने के बाद आग धीरे-धीरे कम होती गई. इन झोपड़ियों में नगर निगम के सफाईकर्मी अपने परिवार के साथ रह रहे थे.

    बताया जा रहा है कि एक झोपड़ी में स्नान करने के लिए गैस पर पानी गर्म किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते बांस व प्लास्टिक से बनी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई और धू-धूकर जलने लगी. लोगों ने अपने सामान निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयावह थी कि आधे घंटे में सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.

    बहन की शादी के लिए रखा 15 हजार रुपये खाक
    एक पीड़ित ने बताया कि उसने बहन की शादी के लिए 15 हजार रुपये रखा था. जो आग में पूरी तरह जलकर खत्म हो गया. उसका एक स्कूटी व अन्य सामान भी खाक हो गया. वहीं अन्य पीड़ित ने बताया कि सिलेंडर फटने से आग लगी और देखते ही देखते सभी झोपड़ियां खाक हो गई. लोगों ने किसी तरह अपनी जांच बचाई है. जबकि कई बकरी व भेड़ की मौत हो गई.

    वहीं, मौके पहुंचे पूर्व वार्ड पार्षद रवि राउत ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मी क्लब ग्राउंड में झोपड़ी डालकर रहा करते थे. ये पूरे शहर को साफ रखने में अहम जिम्मेदारी निभाते हैं. आज इनका सबकुछ जलकर खाक हो चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन इन्हें अधिक से अधिक मुआवज दिलाए. ताकी एक बार फिर से इनके जीवन पटरी पर लौट सके. वहीं, समाजसेवियों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए.

    Tags: Crime News, Deoghar news, Jharkhnad news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें