देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन सड़क का होगा निर्माण
परमजीत कुमार
देवघर. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड का टेंडर हो चुका है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा टेंडर किया गया है. यह सड़क ग्रोवर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. सड़क की कुल लागत 999 करोड़ रुपये आने वाली है. आगामी जून माह से सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
देवघर से बासुकीनाथ फोरलेन की दूरी कुल 38 किलोमीटर होगी. इस फोरलेन में कई बाइपास सड़क का भी निर्माण होना है. घोरमारा, तेलझारी, सहारा और जरमुंडी जैसे गांव में बाइपास सड़क का निर्माण किया जाएगा. सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. 400 करोड़ की राशि भूमि अधिग्रहण के काम में लाया जाएगा.
फोरलेन में क्या होगा खास
देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में सड़क की बाईं ओर कांवड़िया मार्ग का निर्माण किया जाएगा जो 3.5 मीटर चौड़ा होगा. इस पर पेवर्स ब्लॉक भी बिछाया जाएगा. देखा जाए तो देवघर से बासुकीनाथ तक कांवड़िया कॉरिडोर बनाया जाएगा. कावड़ियों के बैठने के लिए जगह-जगह कुर्सियां बनाई जाएंगी. साथ ही, कई जगहों पर अंधेरे को दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट भी लगाए जायेंगे.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी.आर पांडेय का कहना है कि देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन बनाने का कार्य जून महीने से शुरू किया जायेगा. इसे बनाने के लिए 999 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इस फोरलेन को बनाने के लिए दो साल का लक्ष्य रखा गया है. 50 प्रतिशत ग्रीन फील्ड सड़क बनेगी. वहीं, जरमुंडी, घोरमारा, तालझारी, सहारा में बाइपास का निर्माण किया जाएगा. साथ ही, सड़क की बाईं ओर कांवड़ियों के लिए 3.5 मीटर चौड़े सड़क का निर्माण किया जाएगा.
.
Tags: Deoghar news, Good news, Jharkhand news, NHAI, Road Tender