होम /न्यूज /झारखंड /Deoghar News: अमित शाह ने देवघर में 'विजय संकल्प' रैली को किया संबोधित, फूंका चुनावी बिगुल

Deoghar News: अमित शाह ने देवघर में 'विजय संकल्प' रैली को किया संबोधित, फूंका चुनावी बिगुल

Deoghar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पत्नी के साथ शनिवार को झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे. वहां से वह सीधे बाबा बैद ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- परमजीत कुमार

देवघर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पत्नी के साथ शनिवार को झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे. वहां से वह सीधे बाबा बैद्यानाथ के मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा का अभिषेक करने के साथ ही पूजा-अर्चना भी किया. मंदिर के तीर्थ पुरोहित और पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने अमित शाह का मंदिर में स्वागत किया इस दौरान धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष कार्तिनाथ ठाकुर ने गृह मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

अमित शाह के साथ मंदिर में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे. वह मंदिर में करीब 35 मिनट तक रहे . पूजा के लिए मंदिर में पंडा समाज की ओर से विशेष तैयारी की गई थी. अमित शाह को पूजा कराने के लिए गर्भ गृह में मंदिर के महंत सरदार पंडा श्री श्री गुलाबनंद ओझा, अमित शाह के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित दीनानाथ नरौने, विपुल नरौने तथा सांसद के पुश्तैनी पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी मौजूद थे.

4.5 लाख रुपये के फूल से सजाया गया मंदिर
गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे. शाह के स्वागत में मंदिर प्रशासन ने करीब 4.50 लाख रुपये खर्च कर गेंदा, बेली, रजनीगंधा, गुलाब समेत कई फूलों से मंदिर को सजाया. मंदिर को सजाने के लिए सभी फूलों को कोलकाता से मंगाया गया था. इसके अलावा मंदिर परिसर में कारपेट भी बिछाया गया था. अमित शाह के यहां पहुंचने से पहले मंदिर के आस-पास आम भक्तों के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी. अमित शाह करीब 12.45 बजे मंदिर से रवाना हुए.

जसीहीड में नैनो यूरिया खाद का किया शिलान्यास
गौरतलब है की शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जसीहीड में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया. इसके बाद विजय संपल्प रैली में शामिल हुए. जहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए गोड्डा, दुमका व राजमहल लोकसभा सीट पर चुनाव को बिगुल भी भूंका. विजय संकल्प रैली इफको ग्राउंड में करने के बाद रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शताब्दी समारोह में शिरकत किया . इसके बाद अमित शाह कोर कमेटी की मीटिंग में भी हिस्सा लिया. गृह मंत्री रविवार सुबह करीब 10.45 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Tags: Amit shah, Deoghar news, Hemant soren government, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें