खेत में खाद्य का छिड़काव करते किसान(फाइल फोटो)
रिपोर्ट : परमजीत कुमार
देवघर. देवघर में सुखाड़ राहत योजना के तहत आवेदन करनेवाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बाकी किसानों को पैसे का भुगतान किया जाएगा. एक कार्यक्रम में शिरकत करने देवघर आए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जिन किसानों को सुखाड़ योजना के तहत पैसे नहीं मिले हैं, उन्हें जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा. जिन किसानों ने भी आवेदन दिया है, मार्च के आखिरी तक उनके बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे. देवघर जिले में कुल 2,32,950 किसानो ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
देवघर जिले में सूखे की मार लाखों किसानों को झेलनी पड़ी. ऐसे में राज्य में सूखा प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना शुरू की. योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 3500 रुपये दिए जाने हैं. कृषि विभाग के पदाधिकारी शशांक शेखर ने न्यूज़18 लोकल से कहा कि देवघर जिले में कुल 2,32,950 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. किसानों को तीन भागों में बांटा गया है. क, ख, और ग. खंड क में 1,58,575 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं खंड ख में 65,000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और खंड ग में 9,375 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
राज्य सरकार के द्वारा किसानों को तीन खंडों में बांटा गया है. श्रेणी क में वैसे किसान हैं जिन्होंने खेत में बीज गिराया था. लेकिन बारिश नहीं होने के कारण रोपनी नहीं कर सके. वहीं श्रेणी ख में वैसे किसानों को रखा गया है, जिन्होंने खेत में बीज गिराया और रोपनी भी की. लेकिन बारिश न होने की वजह से 33% से ज्यादा का नुकसान हुआ. अंत में श्रेणी ग में वैसे किसान शामिल हैं जो भूमिहीन हैं. दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं. इन्हें कृषक मजदूर भी कहा जा सकता है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मार्च महीना में बाकी सारे किसानों के खाते में सुखाड़ योजना के तहत मिलने वाली राशि आ जाएगी. श्रेणी क वाले ज्यादातर किसानों को पैसा भेज दिया गया है. बाकी किसानों को पैसे भेजे जा रहे हैं. शेष किसानों का भौतिक सत्यापन कर मार्च महीने में खाते में राशि भेज दी जाएगी.
.
Tags: CM Hemant Soren, Deoghar news, Farmers