दुकान में लगी आग
रिपोर्ट: मनीष दुबे
देवघर: इस वक्त देवघर से बड़ी खबर आ रही है. देवघर के नगर थाना अंतर्गत बैद्यनाथ मंदिर के पीछे बड़ा बाजार स्थित एक पंसारी की दुकान में भीषण आग लग गई है. आग की लपटें आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले रहीं हैं. बाजार में अफरातफरी का माहौल है. सूचना पर दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन घंटे भर बाद भी सफलता नहीं मिली है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकान संचालक रोजाना की तरह शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. उसके बाद अचानक दुकान के अंदर से आग की लपटें दिखने लगीं. आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और अगल-बगल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की टीम करीब एक घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.
भीड़ को संभालने में जुटी रही पुलिस
वहीं, आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लोग शार्ट सर्किट की आशंका जाहिर कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को संभालने में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Jharkhand news
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!