होम /न्यूज /झारखंड /Good News: देवघर में खुला पहला CNG स्टेशन, जल्द होगी पाइपलाइन से घरेलू गैस की सप्लाई

Good News: देवघर में खुला पहला CNG स्टेशन, जल्द होगी पाइपलाइन से घरेलू गैस की सप्लाई

X
सीएनजी

सीएनजी गैस का उद्धघाटन करते हुए सांसद व अन्य

Deoghar News: इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- परमजीत कुमार

देवघर. बहुत जल्द देवघर शहर उन महानगरों और वैसे नगरों की कतार में खड़ा हो जाएगा. जहां पाइपलाइन से घरेलू गैस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है और सीएनजी के जरिए गाड़ियों में ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज का दिन देवघर वासियों के लिए एक सौगात लेकर आयी है. आज कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया गया.

देवघर में आज संताल परगना के पहले सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इस स्टेशन का उद्घाटन गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही काफी महंगा भी साबित होता है. ऐसे में सीएनजी के इस्तेमाल से ना सिर्फ ईंधन के खर्च में बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान होने से बचाया जा सकेगा. वहीं दूसरी तरफ बहुत जल्द देवघर के तमाम घरों में पाइप के जरिए पीएनजी गैस मुहैया कराई जाएगी.

गाड़ियों में लगाना होगा किट
हालांकि, वाहनों में सीएनजी गैस भराने के लिए लोगों को अपनी गाड़ियों में सीएनजी किट लगाना होगा. यह किट बाज़ार में आसानी से उपलब्ध होते हैं. सीएनजी किट लगाने के बाद कम ईंधन खर्च मे ज्यादा दूरी तय किया जा सकता है.

देवघर में वाहनों को सीएनजी गैस उपलब्ध हो इसके लिए फिलहाल कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन इंस्टॉल किया गया है. वहीं, जसीडीह मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप और मधुपुर में लॉ-ओपोला रोड स्थित पेट्रोल पंप पर भी आने वाले समय में सीएजी स्टेशन बनना है. इसके साथ ही पूरे संथाल प्रगना में पूरे 20 से 25 सीएनजी गैस स्टेशन लगने वाले है.

Tags: CNG price, CNG पंप, Deoghar news, Jharkhand Government, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें