गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देवघर में इफको के नैनो खाद प्लांट की आधारशिला रखेंगे.
रिपोर्ट: परमजीत कुमार
देवघर. देश के गृह मंत्री अमित शाह इफको के नैनो खाद प्लांट का भूमि पूजन कर आधारशिला रखने वाले हैं. इसके साथ 4 फरवरी की तारीख देवघर के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने हो जाएगी. यह प्लांट देवघर के जसीडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बन रहा है. वहीं, गृह मंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
अमित शाह भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सुबह 10:45 बजे देवघर हवाईअड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधे बाबा मंदिर जाकर वैदिक रीति रीवाज के साथ पूजा अर्चना करेंगे. इसी बीच एयरपोर्ट के पास से गुजरने वाले मधुपुर-देवघर रूट पर आधे घंटे के लिए आवागमन बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही सारठ और सारवा से भी आने वाली गाड़ियों का आवगामन बंद कर दिया जाएगा. अमित शाह दोपहर 12:10 से 12:45 तक तक बाबा मंदिर में रहेंगे.
वहीं, देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुबह के 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम भक्तों के लिए दर्शन और पूजा बंद कर दी जाएगा. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अमित शाह जसीडीह के डाबरग्राम स्थित मेहर रिसोर्ट में लंच करेंगे. इस दौरान इस रास्ते पर 15 मिनट तक आम लोगों के आवगमन पर रोक रहेगी. लंच के बाद वह दोपहर बाद 2 बजे के करीब इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इफको के प्लांट की आधारशिला रखने और भूमिपूजन करने पहुंचेंगे.
इस दौरान मानिकपुर पेट्रोल पंप पर बैरिकेडिंग कर बिहार से आने वाली गाड़ियों को आधे घंटे तक रोका जाएगा. इस दौरान वह जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बाद वह सीधा रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ जाएंगे, जहां लगभग सवा घंटा समय बिताएंगे. दरअसल वह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे और कार्यक्रम खत्म करने के बाद सीधे होटल जाएंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, रात्रि विश्रम कर 5 फरवरी की सुबह 10:45 बजे देवघर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम
देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर मेहर गार्डन कार्यक्रम स्थल पर 3500 पुलिस कर्मी की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही सेंट्रल फॉर्स की भी तैनाती की जायेगी. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी बिल्डिंग्स पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah bjp, Deoghar news, Jharkhand BJP, Jharkhand news