रिपोर्ट – मनीष दुबे
देवघर. जिले में अवैध शराब की एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. मामले में एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. देवघर के सोनारायथारी थाना अंतर्गत महादेव देवला में हुई इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में खलबली सी दिख रही है. असल में नशे के सौदागरों के खिलाफ देवघर में उत्पाद विभाग और पुलिस सख्त नजर आ रही है. लगातार इस माफिया के खिलाफ छापेमारी कर जेल भेजने की कवायद यहां चल रही है. इसी कड़ी में एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम और सोनारायथारी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
फैक्ट्री में अवैध शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था. मौके से 8 बड़े जरकिन में स्प्रिट, 3 लेयर का 500 लीटर का एक बड़ा टैंक, 1 हज़ार विभिन्न ब्रांड की बोतल, 20 बंडल विभिन्न शराब के ब्रांड के स्टीकर, एक बंडल होलोग्राम, 10 लीटर कैरामल, लगभग 50 खाली स्प्रिट के जरकिन, 20 लीटर अवैध शराब, एक 200 लीटर का बड़ा ड्रम बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक अभियुक्त उत्तम कुमार सिंह को पुलिस ने धर दबोचा है.
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने बताया कि लगातार देवघर में अवैध शराब बनाकर बिक्री का मामला सामने आ रहा था. यहां शराब बनाकर लोकल मार्केट के साथ-साथ बिहार में भी तस्करी की जी रही थी. यह कार्रवाई की गई. पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. इसमें और जो भी लोग शामिल हैं, उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
.
Tags: Bihar Jharkhand News, Deoghar news, Illegal liquor