रिपोर्ट: परमजीत कुमार
देवघर: गिरिडीह में आयोजित महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के बाद वापसी के क्रम में देवघर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने विश्व प्रसिद्ध बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाबा रामदेव ने करीब 12 बजे देवघर में प्रवेश किया और सीधे मंदिर पहुंचे. मंदिर में बाबा रामदेव को पूजा कराने के लिए विशेष तैयारी की गई थी. उनके मंदिर पहुंचते ही उन्हें देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.
पूजा-अर्चना के बाद बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बैद्यनाथ धाम में पूजा कर चित्त प्रसन्न हो गया. इस मंदिर की ख्याति विश्व स्तर पर है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और देश में एक सनातन संविधान की स्थापना होनी चाहिए. बाबा रामदेव देवघर मंदिर से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए.
पारसनाथ गए थे रामदेव
दरअसल, गिरिडीह में आयोजित महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव 28 जनवरी को हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर बाबा के हजारों अनुयायियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां उपस्थित पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘करें योग रहें निरोग’ का नारा लगाया. यहां से बाबा रामदेव सड़क मार्ग से जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ गिरिडीह जिले में स्थित पारसनाथ गए. पारसनाथ सम्मेद शिखर में जैन मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज के महापारना महोत्सव में बाबा रामदेव ने भाग लिया.
जैन मुनि ने 557 दिन बाद तोड़ा मौन व्रत
बता दें कि विगत 557 दिनों से जैन मुनि अखंड मौन व्रत धारण किए हुए थे, जिसे महापारना महोत्सव में तोड़ा गया. महापारना का मुख्य कार्यक्रम मधुबन फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया था. बाबा रामदेव इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रविवार को वापसी के क्रम में देवघर पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baba ramdev, Deoghar news, Jharkhand news