होम /न्यूज /झारखंड /Deoghar News: देवघर में दिल दहला देने वाली घटना, 2 मासूम के साथ मां ने ट्रेन से कटकर दी जान

Deoghar News: देवघर में दिल दहला देने वाली घटना, 2 मासूम के साथ मां ने ट्रेन से कटकर दी जान

Deoghar Crime News: मृतका के भाई चंदन‌ कुमार ने बताया कि साल 2005 में प्रमिला की शादी गिरिहीह के मोहन यादव के साथ हुई थ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मनीष दुबे

देवघर. झारखंड के देवघर में एक महिला घर पर चल रहे विवाद को लेकर अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी. वह गिरीडीह स्थित ससुराल से बच्चों का बाल कटाने के नाम पर घर से निकली थी. उसके बाद लौट कर घर नहीं गई. आज जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर गंगटी गांव के निकट महिला और उसके दोनों बेटों का शव बरामद हुआ. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मरने वालों में गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी मोहन यादव की 35 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी, उसका 12 वर्षीय बेटा नितेश कुमार व 8 वर्षीय बेटा अजीत शामिल है. महिला गिरिडीह स्थित घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी तो ससुराल वालों ने जमुई स्थित मायके में लोगों को इसकी सूचना दी. मायके वाले खोजबीन में जुटे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. महिला गिरिडीह से जसीडीह कैसे आई. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. महिला का पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है.

मृतका के भाई चंदन‌ कुमार ने बताया कि साल 2005 में प्रमिला की शादी गिरिहीह के मोहन यादव के साथ हुई था. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. उसके बाद मोहन रोजगार के लिए बाहर चला गया. जिसके बाद ससुराल के अन्य सदस्य के साथ प्रमिला को प्रताड़ित करने लगे. कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइस भी हुई थी. लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला थमा नहीं था. वहीं, पुलिस ने बताया की शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Crime News, Deoghar news, Indian railway, Jharkhand news, Jharkhand Police, Suicide Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें