देवघर. मधुपुर देवघर मुख्य सड़क पर गौरीपुर पंचायत भवन के पास एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि पहरीडी निवासी शकुंतला देवी अपने पुत्र सनी राणा के साथ वित्तीय लेन देन के काम से सीएसपी आई थी. रकम संबंधी काम के बाद घर वापिस जाते हुए गौरीपुर पंचायत भवन के पास तेज़ गति से सामने से आ रही एक सूमो ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. साइन बोर्ड से टकराने के बाद बाइक के साथ हुई ज़ोरदार भिड़ंत में शकुंतला देवी और सनी की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद दोनों काफी दूर जा गिरे थे. वहीं, सूमो भी रोड से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि सूमो सवार किसी को भी को चोट नहीं आई. मां, बेटे की दर्दनाक मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने देवघर मधुपुर मुख्य सड़क पर घंटों जाम कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि एक बारात की मंडली की सूमो थी, जिसका ड्राइवर नशे में था. नशे के कारण ड्राइवर सूमो को संभाल नहीं सका और टक्कर के बाद ड्राइवर समेत सूमो सवार सभी लोग भाग गए. मौके पर कुंडा थाना प्रभारी, सारवा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी के काफी समझाने के बाद भीड़ ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन को खत्म किया. शवों को देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Deoghar news, Jharkhand news, Road accident
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 14:05 IST