होम /न्यूज /झारखंड /Ramadan 2023: देवघर के कुर्ता पैसेल में ईद को लेकर है खास कलेक्शन, जानें लोकेशन

Ramadan 2023: देवघर के कुर्ता पैसेल में ईद को लेकर है खास कलेक्शन, जानें लोकेशन

X
कुर्ता

कुर्ता पैसेल में कुर्ते का खास कलेक्शन.

दुकानदार अनिकेत कुमार ने बताया कि ईद पर बेचने के लिए कुर्ते लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता, पंजाब से मंगाए गए हैं. र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – परमजीत कुमार

देवघर. देवघर में रमजान को लेकर बाजार सज चुके हैं. कपड़ा बाजार में रमजान व ईद को लोकर कुर्ते की खासा डिमांड है. आप भी कुर्ते की तलाश में हैं तो देवघर के आजाद चौक में बड़ा बाजार स्थित कुर्ता पैलेस आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां रमजान को मद्देनजर रखते हुए कुर्ते का खास कलेक्शन मंगाया गया है. दुकान पर 450 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का कुर्ता उपलब्ध है.

कुर्ता पैलेस के संचालक अनिकेत कुमार ने बताया कि यहां कई तरह के कुर्ते मौजूद हैं, जो खासकर रमजान के लिए मंगाए गए हैं. इनमें प्लेन कुर्ता, कॉटन कुर्ता, अंबिड्राई वर्क कुर्ता, चिकन वर्क कुर्ता, फैंसी कुर्ता, पठान सेट कुर्ता आदि शामिल हैं. अनिकेत कुमार ने बताया कि प्लेन कुर्ता 450 रुपए, चिकन वर्क कुर्ते 2000 से लेकर 3000 रुपए तक, अम्बिड्राइ कुर्ते 1600 से लेकर 3000 रुपए, अफगानी कुर्ता सेट 1600 से लेकर 4000 रुपए तक उपलब्ध हैं. दुकान पर कई विभिन्न रंगों में कुर्ते मिल जाएंगे.

5 राज्यों से मंगाए गए कुर्ते

अनिकेत कुमार ने बताया कि ईद पर बेचने के लिए कुर्ते लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता, पंजाब से मंगाए गए हैं. रमजाम के पाक महीना में इस्लाम धर्म के लोग नया कपड़ा खरीदते हैं. इस मौके पर ज्यादातर लोग कुर्ता ही लेते हैं. ईद को देखते हुए खास तौर पर कुर्ता मंगाया गया है. लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. ईद जैसे-जैसे नजदीक आएगी, बाजार में रौनक बढ़ेगी.

Tags: Deoghar news, Devghar news, Jharkhand news, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें