रिपोर्ट : परमजीत कुमार
देवघर. पाक महीना रमजान की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को चांद देखने के साथ ही रमजान शुरू हुआ है. देवघर में भी रमजान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस्लाम धर्म को माननेवाले आज से रोजा रख रहे हैं.
शहर के वीआईपी चौक स्थित मस्जिद के मौलवी अतिकुर रहमान ने न्यूज18 लोकल को बताया कि रमजान में रोजा का बड़ा ही महत्व है और रोजे में सहरी व इफ्तारी की अहम भूमिका होती है. रोजेदार सुबह सेहरी के बाद रोजा शुरू करते हैं और शाम में इफ्तार कर रोजा खोलते हैं. एक माह तक यही सिलसिला चलता है. प्रत्येक दिन सेहरी व इफ्तार का समय अलग-अलग होता है. देवघर में जारी रमजान कैलेंडर के अनुसार तारीखवार सेहरी व इफ्तारी का समय इस प्रकार है.
तारीख सेहरी इफ्तार
मौलवी अतिकुर रहमान ने बताया कि वे देवघर कोर्ट में वकील भी हैं. रमजान के महीना में रोजा रखते हुए कामकाज किया जाता है. छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी रोजा रखते हैं. 30 दिन रोजा रखना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन अल्लाह की दुआ से यह संभव होता है. धूप में काम करने वालों के लिए यह चैलेंजिंग है. क्योंकि प्यास ज्यादा लगता है. भूख भी लगती है. लेकिन रमजान के पाक माह की बात दिमाग में रहती है तो दिन आसानी से कट जाता है.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Ramadan
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग, बचेंगे सर्विसिंग के पैसे