होम /न्यूज /झारखंड /Deoghar News : बदमाश ने घर आकर मांगी रंगदारी, देने से मना किया तो मारी गोली, युवक अस्पताल में भर्ती

Deoghar News : बदमाश ने घर आकर मांगी रंगदारी, देने से मना किया तो मारी गोली, युवक अस्पताल में भर्ती

मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा घोरमारा निवासी संजय को गोली मारने का आरोप गांव के गोतिया अनिल सिंह पर लगाया है. अनिल अपराध ...अधिक पढ़ें

देवघर – मनीष दुबे

देवघर. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा घोरमारा में रंगदारी नहीं देने पर एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया. गोली उसके दाहिने पैर के ऊपर जांघ में लगी है. घायल का नाम संजय प्रसाद सिंह है. जो सरसा घोरमारा का रहने वाला है. गोली मारने का आरोप गांव के गोतिया अनिल सिंह पर लगाया है. बताया जाता है कि अनिल सिंह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो पूर्व में भी लूट कांड में जेल जा चुका है.

खेत से काम कर वापस आया था युवक

घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप और एसआई पांडू समद सदलबल घटनास्थल पहुंचे. वहीं, घायल संजय सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल संजय सिंह ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर सुबह 8.30 बजे के आसपास घर लौटा था.

अभी हाथ मुंह धो ही रहा था की उसी क्रम में गांव के गोतिया का अनिल सिंह दोनो हाथ में कट्टा लेकर रंगदारी मांगने घर पर आ पहुंचा. गाली गलौज करते हुए एक लाख रुपया रंगदारी स्वरूप मांगने लगा. जब उसे गली देने से मना किया तो एक गोली हवा में फायर कर दी.

एक गोली हाथ पर मारी

जब उससे हाथा पाई होने लगा तो उसने टारगेट कर एक गोली चलाई. जो उसके दाहिने पैर के ऊपर जांघ में जा लगी. बताया की इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य जुट गए. उसके हाथ से दोनो कट्टा को छीन लिए. उसके बाद अनिल सिंह भाग निकला. दोनों कट्टा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर मोहनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.जानकारी के अनुसार संजय व अनिल के बीच पुराना जमीन विवाद भी चल रहा है.

Tags: Jharkhand news, Palamu news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें