परमजीत कुमार
देवघर. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम. यहां बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया जाता है. महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाएगा. इस साल महाशिवरात्रि में खास संयोग बन रहा है. तीन ग्रहों का योग महाशिवरात्रि में खास संयोग है.
इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना बेहद फालदायक होता है. इस साल महाशिवरात्रि पर शनि मकर राशि में रहेगी, बुध भी मकर राशि में रहेगा और चन्द्रमा भी मकर राशि में रहने वाला है. इन तीन ग्रहों ने मिलकर एक त्रिग्रही योग बनाया है. जो बेहद दुर्लभ संयोग है. इस साल की शिवरात्रि मकर, कुम्भ, धनु राशि वालों के लिए बेहद खास होने वाली है.
इन राशि वालों के लिए महाशिवरात्रि रहेगी खास
धनु राशि: बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषाचार्य पंडित कन्हैया लाल मिश्रा के अनुसार, धनु राशि के जातकों के लिए इस साल की महाशिवरात्रि बेहद खास होने वाली है. धनु राशि के जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. नई नौकरी के योग बन रहे हैं. धन लाभ हो सकता है. व्यापार में वृद्धि हो सकती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि लाभदायक होने वाली है. इस राशि के जातकों को नौकरी में पदोन्नति होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला और दोस्तों से मदद मिलेगी.
कुम्भ राशि: महाशिवरात्रि का पारन पर्व कुम्भ राशि के जातकों के सुखद होने वाला है. इस जातकों के आय नए स्त्रोत बनेंगे. साथ ही आर्थिक तौर पर मजबूती होने का संयोग बन रहा है.
इसके अलावे मिथुन और तुला राशि के जातकों को विशेष पूजा और उपवास करने से फल की प्राप्ति होगी. इस राशि के जातक को ‘हैदेव देव महादेव नीलकंठ नमोस्तुते, कर्तुम इच्छा म्याहम प्रोक्तं, शिवरात्रि व्रतं तव।।तव प्रसादादेवेश निर्विघ्नम भवेदीती| क्रांमाश: शत्रवो माँ वे पीड़ा कुवैन्तु नेवहि|’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Mahashivratri
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई
पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS ज्योति यादव से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें