रिपोर्ट : मनीष दुबे
देवघर. यूपीएससी की परीक्षा में देवघर के उत्सव आनंद और चिरंजीवी आनंद ने कमाल कर दिया है. उत्सव आनंद को यूपीएससी में 26वीं रैंक मिली है जबकि चिरंजीवी आनंद को 126वीं. इन दो आनंदों की इस उपलब्धि से देवघर आनंदमय हो गया है.
यूपीएससी में 26वीं रैंक पानेवाले उत्सव आनंद ने अपने घर पर ही तैयारी करके यह मुकाम हासिल किया है. उत्सव आनंद ने 10वीं तक की शिक्षा रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ से पूरी की और उसके बाद पढ़ाई के लिए कोटा चले गए और फिर मुंबई आईआईटी में पढ़ाई की. लेकिन इन्हें संतुष्टि नहीं मिली. तब उत्सव आनंद ने upsc की तैयारी करनी शुरू की और पहली बार में ही उनके हाथ सफलता लगी. 26वीं रैंक प्राप्त करने के बाद उत्सव आनंद के घर और मुहल्ले में उत्सव का माहौल है और लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
उत्सव आनंद बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद सारे लोग घर में बंद हो गए थे. ऐसे में मुझे कुछ और करने की चाह होने लगी. तब मैंने घर पर ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने लगा. घर में रहकर की गई तैयारियों के बल पर इस साल यूपीएससी में 26वां स्थान प्राप्त कर काफी खुशी हो रही है. उत्सव आनंद की ख्वाहिश है कि देश में रहकर देश की सेवा करे. इसीलिए उन्होंने यूपी कैडेट चुना है. उन्होंने बताया कि यूपी एक बड़ा राज्य है और वहां पर काफी दिक्कत भी है, जिसको लेकर वह इस पर काम करना चाहते हैं. उत्सव आनंद की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता और भाई काफी खुश हैं.
देखें वीडियो :
126वीं रैंक पाने वाले चिरंजीवी आनंद देवघर के पंडा समाज के चांदनी चौक के पास रहने वाले अशोक झा के बेटे हैं. उन्होंने भी पहली कोशिश में ही यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली है. आज चिरंजीवी आनंद दिल्ली में हैं, लेकिन देवघर स्थित इनके घर पर दादा-दादी के साथ मां और पिता बेटे की इस कामयाबी को बड़े ही भावुक अंदाज में बयां कर रहे हैं.
चिरंजीवी आनंद के बारे में उनकी मां कल्पना झा और पिता अधिवक्ता अशोक झा बताते हैं कि शुरू से ही यह पढ़ने में काफी होशियार था. पहले यह देवघर के जसीडीह में पढ़ाई करता था और उसके बाद डीपीएस और फिर दिल्ली तैयारी करने के लिए चला गया. यूपीएससी की परीक्षा चिरंजीवी आनंद ने पहली बार दी थी और पहली बार में ही सफलता अर्जित कर ली. दादा और दादी बड़े ही भावुक अंदाज में बताते हैं कि शुरू से ही या पढ़ने में काफी होशियार था. कई संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज में इसे सम्मान भी मिला था. चिरंजीवी हमेशा अपने परिजनों से कहता था कि मैं ऐसा कुछ करूंगा जिससे आप लोग मुझ पर गर्व करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deoghar news, Government job, UPSC results