होम /न्यूज /झारखंड /Rashifal 2023: प्यार मिलेगा या छूटेगा? आपकी राशि के लिए Valentine-Day कैसा रहेगा? प्रसिद्ध ज्यतिषी से जानें

Rashifal 2023: प्यार मिलेगा या छूटेगा? आपकी राशि के लिए Valentine-Day कैसा रहेगा? प्रसिद्ध ज्यतिषी से जानें

Astrology : इस वैलेंटाइन डे पर किसे मिलेगा अपना प्यार और किसकी प्यार की कहानी रह जाएगी अधूरी? जानेंगे देवघर के प्रसिद्ध ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – परमजीत कुमार

    देवघर. फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. इस महीने में ही वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. प्रेमी जोड़े इस वैलेंटाइन डे और वीक का बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार करते है. कपल्स वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार भी करते हैं, वहीं वैलेंटाइन डे के दिन किसी को प्यार मिलता है और किसी का प्यार अधूरा रह जाता है. लेकिन इससे क्या आपकी राशि का भी कुछ लेना देना होता है? ज्योतिषी मिश्रा से जानिए क्या कहती है आपकी राशि.

    मेष राशि
    इस वैलेंटाइन पर जीवनसाथी मिलने की आपार संभावना है. साथ ही आप पार्टनर के साथ खुश भी रहेंगे. एक दूसरे के साथ कहीं घूमने जाने के योग हैं. रिश्ते में काफी मधुरता आएगी. विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. मेष राशि वालों के लिए लाल रंग बहुत लाभकारी हो सकता है.

    वृषभ राशि
    यह वैलेंटाइन टाइम अच्छा बीतेगा. इस साल एक दूसरे को प्रपोज कर सकते हैं. प्यार के मामले में सफलता जरूर पाएंगे. वृषभ राशि वालों के लिए लाल रंग लाभकारी होगा.

    कर्क राशि
    आपके लिए वैलेंटाइन बहुत खास होने वाला है. कपल्स के रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव आएगा. कठिन समय में पार्टनर का साथ दें. रिश्ता और बेहतर हो जाएगा. सिंगल्स को साथी मिल सकता है. कर्क राशि वालों के लिए सफ़ेद रंग लाभकारी होगा.

    सिंह राशि
    सिंगल्स को उनका प्यार मिल सकता है. कपल्स को पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. सिंह राशि वालों के लिए पीला रंग लाभकारी होगा.

    कन्या राशि
    शुक्र और शनि की स्थिति सही होने से रिश्ते में मधुरता आएगी. कन्या राशि वालों के लिए हरा रंग लाभकारी होगा.

    वो राशियां जिनके लिए वैलेंटाइन डे लाएगा उलझनें

    तुला राशि
    पार्टनर से नोकझोक होने से रिश्ते टूट भी सकते हैं. तुला राशि के जातकों के लिए सफ़ेद रंग लाभकारी होगा.

    मिथुन राशि
    वैलेंटाइन अच्छा नहीं रहेगा. पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं. मिथुन राशि के लिए हरा रंग लाभकारी होगा.

    वृश्चिक राशि
    आपके लिए यह समय मिला जुला रहेगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. लेकिन किसी बात पर मनमुटाव भी हो सकता है. वृश्चिक राशि के लिए लाल रंग लाभकारी होगा.

    धनु राशि
    ये वैलेंटाइन कुछ खास नहीं होने वाला. प्यार में असफलता की आशंका है. कपल्स के रिश्ते में खटास आ सकती है. धनु राशि के लिए पीला रंग लाभकारी होगा.

    मकर राशि
    नुकसान हो सकता है. रिश्ते में ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो रिश्ता टूट भी सकता है. मकर राशि के लिए काला लाभकारी होगा.

    कुम्भ राशि
    वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रहने वाला है. पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. कुम्भ राशि के लिए काला रंग लाभकारी होगा.

    मीन राशि
    मीन राशि के लिए यह वैलेंटाइन मिला जुला रहेगा. पार्टनर के साथ ईमानदार रहे नहीं तो रिश्ता टूट भी सकता है. मीन राशि के लिए पीला लाभकारी होगा.

    Tags: Astrology, Deoghar news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें