होम /न्यूज /झारखंड /Street Food: धनबाद में फेमस है ‘बेवकूफ समोसावाला’, स्वाद व दाम देखकर कहते लोग ‘सच में हैं बेवकूफ!’

Street Food: धनबाद में फेमस है ‘बेवकूफ समोसावाला’, स्वाद व दाम देखकर कहते लोग ‘सच में हैं बेवकूफ!’

X
दुकान

दुकान पर समोसा खरीदते ग्राहक

Dhanbad News : किसी भी दुकान पर प्रति पीस समोसा 7 रुपये से कम आपको क्या मिलेगा! आम तौर से 10 रुपये का भाव हो चुका है. ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मोहमद इकराम

धनबाद. दुकान का नाम भले ही “बेवकूफ समोसेवाला” है पर आज यह नाम एक ब्रांड बन चुका है. तभी तो दुकान पर ग्राहकों की नॉन स्टॉप भीड़ रहती है. 5 रुपये प्रति पीस समोसे की क्वालिटी भी बेहतरीन है. घंटे भर में सैकड़ों समोसे की बिक्री हो जाती है. इस दुकान पर प्रतिदिन 50 केजी आलू की खपत है. 50 केजी आलू के चोखे में एक केजी मटर और सभी तरह का मसाला मिलाकर समोसा तैयार किया जाता है. आसपास के इलाके में इस दुकान की खूब चर्चा है.

दुकानदार सत्येंद्र कुमार साव ने बताया पिछले 25 सालों से इस व्यवसाय में हैं. समोसा बेचने से पहले वह जूस की दुकान लगाते थे. दुकान का नाम बेवकूफ जूसवाला रखा था. उस दौर में जब अन्य दुकानों पर प्रति गिलास 20 रुपये जूस मिलता था, तब भी एक गिलास जूस वह 5 रुपये के हिसाब से बेचा करते थे. क्वालिटी बेस नाश्ते की दुकान का यहां अभाव होने के कारण उन्होंने बेवकूफ समोसेवाला नाम से दुकान चालू कर दी.

best samosa in dhanbad, dhanbad samosa shop, fast food shop dhanbad, samosa kachori shop dhanbad, Dhanbad news, jharkhnad news, झारखंड न्यूज, हिंदी खबरें, धनबाद की खबरें, धनबाद न्यूज, local18, news18, news18 hindi, news18 india, news in hindi, हिंदी में खबरें

आम तौर से समोसा 10 रुपये से कम में नहीं मिलता इसलिए यहां समोसे की कीमत देखकर लोग कह भी देते थे कि सच में बेवकूफ ही हैं. लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए इसी दर पर ग्राहकों को समोसा उपलब्ध कराया जा रहा है. साव का कहना है कि जिनके पास 10 रुपये ही हैं, वो भी कम से कम दो समोसे खाकर जाते हैं तो अच्छा लगता है.

शाम होते ही लोग बेवकूफ समोसेवाले की दुकान पर समोसा खाने पहुंच जाते हैं. दुकान पर समोसे के अलावे जलेबी, कचौड़ी और आलू चाप भी महज 5 रुपये में ही दिया जाता है. यहां आनेवाले ग्राहक संतुष्ट होकर जाते हैं. ग्राहकों ने बताया कीमत कम होने के साथ ही यहां अच्छी क्वालिटी मिलती है, तो वाकई सुखद आश्चर्य होता है. आप भी यहां का समोसा चखना चाहें तो पटेल नगर में हाउसिंग काॅलोनी रोड पर पहुंचें. दी गई लोकेशन की मदद भी ले सकते हैं.

Tags: Dhanbad news, Street Food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें