रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के दौरान तेतुलिया पंचायत-2 के बूथ नंबर 624 पर हिंसक झड़प हुई. दो पक्षों में लाठी डंडे से लेकर पत्थरबाजी तक हुई. इस घटना में कई लोग घायल हो गये. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस के जवान इस घटना को रोकने में नाकाम रहे. पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा.
दरअसल बूथ नंबर 624 में एक पक्ष के द्वारा बोगस वोटिंग किया जा रहा था. इसी के चलते सारा बवाल हुआ. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गयी. दो पक्षों में पत्थर और लाठी डंडे चलने लगे. मतदाताओं को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागना पड़ा. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
बोगस वोटिंग की सूचना पर दूसरे पक्ष के सेकड़ों लोग बूथ पर पहुंच गये. मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा भीड़ को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो गया. सूचना पाकर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. भीड़ को खदेड़ कर भगाया. इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.
पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बवाल मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं इस घटना से शांतिपूर्ण मतदान कराने के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के दाव पर सवाल खड़े हुए हैं. बाघमारा प्रखण्ड में मतदान के दौरान सुबह से ही हिंसक झड़प देखने को मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand Panchayat Elections
50 की उम्र में पिएं ये 5 तरह के हेल्दी जूस, इंफ्लेमेशन, जोड़ों में दर्द सहित कई समस्याएं होंगी कम
Kajri Teej 2022: कजरी तीज पर खास अंदाज में सहेलियों को भेजें शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर भी करें पोस्ट
भारत में टूटा यूएई का रिकॉर्डः चंडीगढ़ के 5885 छात्रों ने बनाया ह्यूमन तिरंगा, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम-देखें फोटो