मो. इकराम/धनबाद. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने नया रूट चार्ट जारी किया है. इसके तहत शहर में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा कई रूटों को डायवर्ट किया गया है तो कुछ रोड को वन वे किया गया है. स्टेशन के पास बसों का ठहराव 5 मिनट से अधिक नहीं होगा. नया रूट चार्ट 5 दिसंबर से लागू किया जाएगा.
श्रमिक चौक से बैंक मोड़ झरिया मटकुरिया कर केंद्र मोर मार्ग से सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जाति बसों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वहीं, शहरी क्षेत्रों में माल वाहक जैसे 407, 409 और 709 एवं भारी वाहनों का प्रवेश 24 घंटे प्रतिबंधित रहेगा. इन वाहनों को शहर में माल उतारने या चढ़ाने के लिए रात्रि 10:00 से सुबह के 8:00 बजे तक छूट दी जाएगी.
-पश्चिम बंगाल/गोविंदपुर की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों को गोल बिल्डिंग मोड से शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.
-किसान चौक की ओर से आने वाले माल वाहक वाहनों को मेमको मोड़ से धनबाद शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा.
-पुरुलिया/जमशेदपुर की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों को कतरास मोर झरिया के पास रोक दिया जाएगा.
-रांची/बोकारो की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का क्रय केंद्र मोड से धनबाद शहर में प्रवेश निषेध रहेगा.
-झरिया-धनसार के मध्य से कोलियरी क्षेत्र के मालवाहक वाहनों को अनुसार मोड़ से धनबाद शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.
जानें नया रूट चार्ट
-धनबाद-बोकारो-रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से चलने वाले माल वाहक एवं यात्री वाहन का परिचालन करकेंद्र मोड़, राजू यादव स्मारक, सिजूआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ व बरटांड बस स्टैंड होकर किया जाएगा.
-जमशेदपुर-पुरुलिया-धनबाद/धनबाद-पुरुलिया-जमशेदपुर मार्ग से चलने वाले माल वाहक एवं यात्री वाहन का परिचालन नगीना बाजार, सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोर पुटकी मोड़ व करकेंद्र मोड होते हुए धनबाद-बोकारो-रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से किया जाएगा.
-सिणधरी झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहनों का परिचालन इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद्र मोड़ होते हुए रांची-बोकारो मार्ग से किया जाएगा.
-कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वनवे करने का फैसला लिया गया है.
धनबाद रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली बसों का मार्ग
बरटांड बस स्टैंड की ओर से आने वाली गाड़ी सिटी, टॉकीज चौक व डीआरएम चौक होते हुए रेलवे स्टेशन जाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन से जाने वाली गाड़ी श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर, बरटांड बस स्टैंड होते हुए धनबाद-बोकारो-रांची मार्ग को पकड़ेगी. रेलवे स्टेशन पर बसों का ठहराव 5 मिनट का होगा.
जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने news18 लोकल को बताया कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यह फैसला लिया गया है. भारी वाहनों का प्रवेश शहरी में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इन वाहनों को शहर में माल उतारने या चढ़ाने के लिए रात्रि 10:00 से सुबह के 8:00 बजे तक छूट दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news