Dhanbad
रिपोर्ट : मो. इकराम
धनबाद. धनबाद रेलमंडल के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधुरी और ओबरा डैम-सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य के कारण व कोहरे के संभावित मौसम की वजह से त्रिवेणी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जाएगा.
धनबाद रेलमंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधुरी एवं ओबरा डैम-सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं कोहरे के मौसम के कारण यह निर्णय किया है. पीके मिश्रा ने कहा कि रेलवे के फैसले के अनुसार, त्रिवेणी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Indian railway, Jharkhand news