रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता
धनबाद. इन दिनों झारखंड के धनबाद जिले में गोलीबारी की घटना होना आम बात जैसी हो गयी है. तभी तो जिले के किसी न किसी थाना ओपी क्षेत्र में आए दिन अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम कर भाग निकला रहे हैं. वहीं धनबाद पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला भागाबांध ओपी क्षेत्र का है जहां बसीर मोड़ स्थित कांग्रेस नेता मो आजाद खान के घर के मुख्य दरवाजे पर अज्ञात अपराधियों ने देर रात फायरिंग की और भाग निकले.
वहीं इस घटना से कांग्रेस नेता और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल है. इस बारे में कांग्रेस नेता मो आजाद ने बताया कि देर रात जोर से आवाज होने पर आंख खुल गयी, हमलोगों को लगा कि शायद टायर फटने की आवाज है इसलिए हमलोगों ने इसे गंभीर नहीं लिया.
दरवाजे पर गोली के निशान
मो आजाद खान ने बताया कि जब सुबह जब सोकर उठे तो मुख्य दरवाजा खोलते ही दरवाजे पर बिखरा पड़ा ईंट बालू देखकर चौक गए. बारीकी से देखने पर दरवाजे के शटर में छेद है एवं दीवार भी उखड़ी हुई है. गोली के अवशेष व बारूद भी वहां पड़ा हुआ था, जिसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी. मो आजाद खान ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सुरक्षा की लगाई गुहार
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पुलिस गोली के अवशेष को लेकर अपने साथ चली गयी है. हालांकि वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं आया है. मो आजाद खान ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लोगों की जान को खतरा है. इसलिए पुलिस से हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा दिलाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand Congress, Jharkhand News Live