रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के कल्याणपुर में जीटी रोड पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के दो कर्मचारियों, विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी के साथ गत 12 जनवरी को पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों ने 4 लाख 32 हजार 292 रुपये लूट फरार हो गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी स्कॉर्पियो से भाग निकले थे. सोमवार को पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करने का दावा किया.
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस लूट की वारदात में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जामताड़ा, देवघर, साहिबगंज और धनबाद से इन्हें पकड़ा गया. इनके पास से लूट गए 4 लाख 30 हजार रुपए पुलिस ने बरामद कर लिये. साथ ही वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो, बाइक और 8 मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. पुलिस की उस वर्दी को भी बरामद कर लिया गया , जिसको पहनकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी को दिन के करीब 11 बजे बरवाअड्डा थानाक्षेत्र में जीटी रोड से रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी, विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी मोटरसाइकिल से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में जीटी रोड पर वोल्वो इक्विपमेंट्स शोरूम के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने दोनों कर्मचारियों को जबरन कार में बैठा लिया. और पूर्वी टुंडी थानाक्षेत्र में सुनसान जगह ले जाकर रुपये से भरे बैग, मोबाइल और एटीएम छीनकर जामताड़ा की तरफ भाग निकले.
पुलिस ने वारदात में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बालकरण यादव उर्फ अमन यादव, कुंदन राम, निक्कू शर्मा, उदय कुमार सिंह, शेखर कुमार राय और संजय कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से 4 लाख 30 हजार रुपए बरामद कर लिये गये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Dhanbad news, Jharkhand news