होम /न्यूज /झारखंड /Dhanbad News : कुमारधुबी रेल ओवरब्रिज का आज होगा उद्घाटन, लोगों का लंबा इंतजार होगा पूरा

Dhanbad News : कुमारधुबी रेल ओवरब्रिज का आज होगा उद्घाटन, लोगों का लंबा इंतजार होगा पूरा

कुमारधुबी रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार

कुमारधुबी रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार

1 अप्रैल 2023 को अपराह्न 12:30 बजे कुमारडुबी एवं मुगमा स्टेशन को जोड़ने वाले 828.68 मीटर लंबे कुमारडुबी रेल ओवर ब्रिज क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मो. इकराम

धनबाद. आम जनता प्रायः ही मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार की राहे ताकती है. वह चाहे रोड हो पुल पुलिया या फिर नाला व पेय जलापूर्ति का मामला हो. जैसे तैसे अगर इनमें से किसी विकास कार्य को अमली जामा पहनाया भी जाता है तो जनप्रतिनिधियों में श्रेय लेने की होड़ लग जाती है. ताजा उदाहरण कुमारधुबी रेल ओवरब्रिज का है.

आसनसोल रेल मंडल की ओर से शुक्रवार को घोषणा की गई कि शनिवार को कुमारधुबी रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा. इससे पहले निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के कार्यकर्ता ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंच गए. अरूप चटर्जी की मौजूदगी में जल्दी जल्दी में नारियल फोड़कर ब्रिज का उद्घाटन कर ब्रिज आम लोगों को समर्पित भी कर दिया.

आज होगा उद्घाटन

यह बात जैसे ही रेलवे प्रशासन को पता चली. आनन फानन में ब्रिज पर आवागमन को रोक फिर से ब्रिज को बंद कराया. पुल का औपचारिक उद्धाटन एक अप्रैल यानि शनिवार को झारखंड सरकार के मंत्री चम्पाई सोरेन और धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ब्रिज का विधिवत उद्घाटन करेंगे. अब लोगों को पुल के औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है.

1 अप्रैल 2023 को अपराह्न 12:30 बजे कुमारडुबी एवं मुगमा स्टेशन को जोड़ने वाले 828.68 मीटर लंबे कुमारडुबी रेलओवर ब्रिज का उद्घाटन राज्य के परिवहन विभाग तथा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन और धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के द्वारा किया जाएगा. मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता व रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

37 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार

यह रोड ओवर ब्रिज झारखंड सरकार एवं रेलवे मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित है तथा इसके निर्माण की कुल लागत लगभग 37.81 करोड़ रुपये है. जिसमें से झारखंड सरकार द्वारा 23.59 करोड़ की राशि का वहन किया गया है. इस पुल के चालू होने से इलाके के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार है.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें