होम /न्यूज /झारखंड /Dhanbad News: जिला परिषद मैदान में गुरुवार से लगेगा 11 दिनी स्वदेशी मेला, जानें खासियत

Dhanbad News: जिला परिषद मैदान में गुरुवार से लगेगा 11 दिनी स्वदेशी मेला, जानें खासियत

Swabhiman Swadeshi Mela: मेले में आसाम का बम्बू से बना सामान, आगरा का ब्रास एवं पीतल, बरेली का पर्स, काथा वर्क, जूट बैग ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : मो. इकराम

धनबाद. राष्ट्रीय चेतना संघ धनबाद के द्वारा जिला परिषद मैदान में 9 से 19 फरवरी तक स्वाभिमान स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला के संयोजक धर्मजीत चौधरी ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देना और छोटे-छोटे उद्योग को मार्केट उपलब्ध कराना है. मेले में लगभग 80 स्टॉल लगाए जा रहे हैं.

मेले में आसाम का बम्बू से बना सामान, आगरा का ब्रास एवं पीतल, बरेली का पर्स, काथा वर्क, जूट बैग, ब्लॉक प्रिंट, भागलपुरी सिल्क, खादी के वस्त्र, बनारसी साड़ी, लखनवी चिकेन, रेडिमेड कपड़े एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, जम्पींग, वाटर पार्क की व्यवस्था रहेगी.

साथ ही मेले में कई लजीज व्यंजनों के स्टॉल जैसे राजस्थान के व्यंजन, चाट, भेलपुरी, पानीपुरी इत्यादि उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. 11 फरवरी से 17 फरवरी तक रोजाना प्रतियोगिता कराई जाएगी.

11 फरवरी को चित्रकला प्रतियोगिता, जिसमें चार श्रेणी में 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए स्वरुचि थीम, 13 से 16 वर्ष के लिए प्राकृतिक दृश्य, 17 से 21 के लिए पोट्रेट थीम होगी. वर्ग(द) में 21 से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

12 फरवरी को स्पन्दन रॉक का लाइव परफॉर्म और भारतीय परिधान में फैशन का आयोजन किया जाएगा. फैशन शो में 18 से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. 13 फरवरी को भाषण प्रतियोगिता (मोबाईल के फायदे और नुकसान) और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित होगी.

14 फरवरी को पुलवामा की घटना में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. जिसमें पहला कदम जीवन ज्योति, धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी के बच्चों द्वारा शहीद वीर जवानों के लिए गायन, एक्ट, भजन एवं कविता पाठ का कार्यक्रम किया जाएगा.

15 फरवरी को सभी आयु वर्ग के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी. वहीं, 16 फरवरी को भारतीय व्यंजन पर कुकिंग कोंटेस्ट का आयोजन किया गया है.प्रतिभागी अपने घर से ही खाना पकाकर लाएंगे. गार्नीशिंग करने के लिए प्रतिभागियों को 30 मिनट का समय मिलेगा. इसमें महिला-पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं.

17 फरवरी को क्राफ्ट प्रतियोगिता (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट) घर से मेटेरियल लाए एवं प्रतियोगिता एवं स्थल में 1 घंटे के अंदर बनाएं. 18 फरवरी को पुरस्कार वितरण होगा. सभी प्रतियोगिताएं दोपहर 2 बजे से कराई जाएगी. प्रतिभागियों के पंजीयन के लिए 20 रुपया शुल्क निर्धारित है. दिव्यांगों के लिए पंजीयन निःशुल्क है.

Tags: Business news, Dhanbad news, Healthy food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें