होम /न्यूज /झारखंड /किन कारणों से लगी आग? धनबाद के बाजार में कई दुकानें खाक! लाखों के नुकसान का अनुमान

किन कारणों से लगी आग? धनबाद के बाजार में कई दुकानें खाक! लाखों के नुकसान का अनुमान

कुमारधुबी बाजार आग की चपेट में (News18 Hindi)

कुमारधुबी बाजार आग की चपेट में (News18 Hindi)

Dhanbad Fire Accident: धनबाद जिले के कुमारधुबी बाजार में भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई है. मैथन से चार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कुमारधुबी बाजार में भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर खाक
कुमारधुबी बाजार में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान

रिपोर्ट: संजय गुप्ता

धनबाद: धनबाद जिले के कुमारधुबी में सोमवार सुबह लगभग 2 बजे भीषण आग लग गई. भीषण आग लगने की यह घटना कुमारधुबी बाजार में हुई है. जिसमे दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई. आग ने ऐसा तांडव मचाया कि दर्जनों दुकानों को देखते ही देखते अपने आगोश में ले लिया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मैथन से अग्निशमन की चार दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची.

आग की लपटे काले धुंए के साथ ऊंची उठने लगी; आस पास के स्थानीय लोग काफी संख्या में इकठ्ठा हो गए. स्थानीय लोग अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि आग पर स्थानीय लोग काबू नहीं पा सके. स्थानीय लोगों ने पुलिस दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर चिरकुंडा, कुमारधुबी,मैथन एवं पंचेत पुलिस पहुंची. दमकल टीम द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Job Alert: बोकारो में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, 385 पदों पर होगी बहाली, जानें डिटेल्स

आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. भीषण आग में चार कपड़े की दुकाने, दो दशकर्मा भंडार की दुकाने, छ: सब्जी की दुकाने तथा सात फल की दुकाने आग से जलकर पूरी तरह से खाक हो  गई.

आग किन कारणों से लगी हैं यह अब तक पता नहीं चल पाया है. पूर्व में भी कुमारधुबी बाजार में आग लगने की की घटना हो चुकी है. लोग आशंका जता रहे है कि शॉर्ट सर्किट या किसी शरारती तत्वों द्वारा  आग लगाई गई होगी.

Tags: Dhanbad news, Fire incident, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें