होम /न्यूज /झारखंड /Khelo India: रांची में हुए जूडो चैंपियनशिप में धनबाद की बेटियों का कमाल, 2 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते

Khelo India: रांची में हुए जूडो चैंपियनशिप में धनबाद की बेटियों का कमाल, 2 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते

X
धनबाद

धनबाद की बेटियों ने जीते 18 मेडल.

प्रतियोगिता में कृतिका कुमारी और पूजा कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अदिति गुप्ता, सिद्धी कश्यप और सिद्धी तरवे ने र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मोहमद इकराम

धनबाद. लड़कियां आज हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का डंका बजा रही हैं. ताजा उदाहरण है धनबाद की 8 बालिकाओं का जिन्होंने अपने अदमय साहस और हिम्मत से 7 पदक जीतकर धनबाद का मान बढ़ाया है. महिला दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया दस का दम के अन्तर्गत रांची में जूडो चैम्पियनशिप का शानदार आयोजन किया गया. इसमें धनबाद की बालिकाओं ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते.

सभी पदक विजेता खिलाड़ी डीएवी कोयला नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच और धनबाद मार्सेल आर्ट सेंटर, शास्त्री नगर की हैं. धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने सिर्फ लड़कियों और महिलाओ के लिए देश के 10 शहरों में 10 विभिन्न खेलों का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से किया है. इसमें जूडो का आयोजन झारखंड राज्य के रांची शहर को दी गई.

इन्हें मिला मेडल

प्रतियोगिता में धनबाद की पुजा कुमारी और कृतिका कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अदिति गुप्ता, सिद्धी कश्यप और सिद्धी तरवे ने रजत पदक और सीता कुमारी और अनुष्षिका ने कांस्य पदक जीता. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और पदक प्राप्त करने में कोच विनायक वैभव (ब्लैक बेल्ट), सहायक कोच राहुल कुमार और मैनेजर स्मिता दराद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Khelo India Youth Games 2021, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें