बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत कनकनी कोलयरी के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोयला खदान में कीमती हीरा मिलने की बात सामने आई है. (Photo: News 18)
संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद को काले कोयले की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. अब बीसीसीएल के कोलयरी में कीमती सफेद हीरा भी मिलने लगा है. जी हां, बात सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत कनकनी कोलयरी के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोयला खदान में कीमती हीरा मिलने की बात सामने आई है. जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि कनकनी कोलयरी के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी कोयला खदान में कोयला चुनने वाले दो मजदूर को कोयले से हीरे का टुकड़ा मिला है.
हीरे का टुकड़ा मिलने को खबर क्षेत्र में लोगो को पता चली तो देखने वालों की भीड़ आसपास के जुट गई. किसी ने इसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर वायरल कर दिया, जिसके बाद हीरा पाने वाले दो युवक मदनाडीह को छोड़ चले गए. मजदूरों के क्षेत्र छोड़ने के बाद हीरा मिलने की बात को बल मिल गया. बीसीसीएल अधिकारियों को भी हीरा मिलने की बात का पता चला. बीसीसीएल अधिकारियों में भी दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा.
वहीं कनकनी कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि कोलयरी से हीरा मिला है, लेकिन इसकी वह पुष्टि नहीं करते. उस वस्तु धातु की उनके सामने लाया नहीं गया है. साथ ऐसा हो नहीं सकता कि हीरा कोलयरी में निकल जाए. यह एक अफवाह है. कोई चमकीली धातु हो सकती है, लेकिन हीरा वह कतई नहीं हो सकती है. आज तक के इतिहास में कभी हीरा कोलयरी से नहीं मिला है. परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि आज पूरे एरिया 5 में अधिकारियों में भी चर्चा का विषय बना रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Diwali festival, Jharkhand news