संजय गुप्ता
धनबाद. ‘प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं…’ फिल्म ‘हीरो’ का यह गीत आपने जरूर सुना होगा. लेकिन आज धनबाद से जिस हाई वोल्टेज ड्रामे का किस्सा लेकर आए हैं, उसकी कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है. धनबाद की इस कहानी में लड़की पहले से शादीशुदा है, साथ ही नीडर भी, जबकि लड़का थोड़ा डरा-सहमा. लड़के ने जब शादी से इनकार कर दिया तो लड़की अपना प्रेम पाने के लिए पहुंच गई थाने. महिला थाने में उसने शिकायत की और लड़की की शिकायत पर लड़के को हाजत में बंद कर दिया गया. थाने में महज घंटा भर रखे जाने से ही लड़के के होश ठिकाने आ गए और वह शादी के लिए राजी हो गया.
बता दें कि यह मामला धनबाद महिला थाने में पहुंचा था. झरिया के चूना गोदाम में रहने वाली पिंकी कुमारी ने करण रजक के खिलाफ शिकायत की थी. पिंकी की शिकायत के मुताबिक, पिछले एक साल से वह करण के संपर्क में थी. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन जब पिंकी ने शादी करने की इच्छा जताई तो करण ने इनकार कर दिया. पिंकी की इस लिखित शिकायत के बाद करण को महिला थाने की हाजत में बंद कर दिया गया और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जाने लगी.
महिला थाना परिसर के मंदिर में हुई शादी
इस बीच, घंटे भर हाजत में रहने के बाद करण रजक के समझ में यह बात आ गई कि शादी न करने का नतीजा उसके लिए बुरा होगा. केस मुकदमा लड़ते-लड़ते जिंदगी ज्यादा उलझ जाएगी. तब उसने इस शादी के लिए हामी भर दी. शादी के लिए करण के राजी होने के बाद पिंकी ने अपनी शिकायत वापस ले ली और महिला थाना परिसर स्थित मंदिर में इस प्रेमी युगल ने शादी रचा ली. थाना परिसर में मौजूद लोगों ने इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
हाजत में गुजरा एक घंटा
शादी हो जाने के बाद करण ने पहले इनकार किए जाने की वजह बताई. उसने बताया कि उसकी प्रेमिका पहले से शादीशुदा है और उसने पहले पति से तलाक नहीं लिया है. हालांकि करण ने कहा कि जेल और केस मुकदमे के डर से वह शादी को तैयार हो गया. वहीं, पिंकी कुमारी ने कहा कि उसकी पहले शादी हुई थी. लेकिन एक साल से उसका पति उसे छोड़े हुए है. उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. ऐसी स्थिति में उसे भी अपनी जिंदगी जीने का हक है. उसने कहा कि इस एक साल के दौरान करण से प्रेम हुआ. करण शादी से इनकार कर रहा था. इसलिए महिला थाने में शिकायत की थी. अब शादी हो गई है, कोई परेशानी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Love marriage