धनबाद रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.
मो. इकराम/धनबाद. दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत आद्रा मंडल के आद्रा-मिदनापुर स्टेशन के बीच अंडरपास निर्माण कार्य किया जाना है. इसके लिए रेलवे की ओर से लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 6 दिसंबर को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसका असर धनबाद रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा. शालीमार व भोजूडीह के बीच जलने वाली अरण्यक एक्सप्रेस को दोनों और से रद्द किया गया है. वही रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है.
इस रूट से चलेगी रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
-ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 6 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, महुदा, आद्रा, खड़कपुर के स्थान पर कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़कपुर होकर हावड़ा पहुंचेगी.
-वहीं ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस इस दिन अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर, आद्रा, महुदा, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला के स्थान पर खड़कपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला के रास्ते रांची पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 18024 गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को गोमो से आद्रा तक ही जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 18023 खड़कपुर-गोमो एक्सप्रेस इस दिन आद्रा से गोमो तक चलेगी.
झारखंड से चलने वाली यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
-गाड़ी संख्या 12885 शालीमार-भोजूडीहअरण्यक एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 12886 भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 6 दिसंबर को नहीं चलेगी
-गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 6 दिसंबर को नहीं चलेगी
पैसा होगा रिफंड
धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने न्यूज18 लोकल को बताया कि आद्रा मंडल के आद्रा-मिदनापुर स्टेशन के बीच अंडरपास निर्माण कार्य किया जाना है. इसलिए 6 दिसंबर को कुछ ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. जिन यात्रियों ने भी इन ट्रेनों में टिकट बुक करा रखा है. उनका पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news