रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. धनबाद जिले के नेशनल हाइवे 02 (National Highway 02) पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 02 पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि धनबाद के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 02 जोड़ा पीपल के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार जा रही थी और इसी कार ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का टायर ब्लास्ट हो गया. वहीं कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं आस-पास के दर्जनों लोग भी मौके पर जमा हो गए. कार में फंसे शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह कार तोपचाची की तरफ से गोविंदपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार के फरकचे उड़ गए. इस घटना में करीब 60 वर्षीय गिरधारी महतो व चालक महेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे बरवाअड्डा थाना के एएसआई तपेश्वर पासवान ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है. वाहन के नम्बर से यह कार हजारीबाग का लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand Police, Road accident