धनबाद. झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच मतदान के दौरान मुखिया प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच मारपीट का मामला भी सामने आया है. बताया जाता है कि दो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. दरअसल धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह पंचायत में पंचायत चुनाव के दौरान खूनी संघर्ष हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी के समर्थक सुभाष यादव की पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नवीन सिंह, उनके भाई और अन्य समर्थकों ने देर रात जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला किया गया.
बताया जाता है कि मारपीट की इस घटना में अनिता देवी के समर्थक सुभाष यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. उन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल सुभाष यादव को थाने लेकर आई उसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल भेज दिया गया.
स्थिति तनावपूर्ण, थाने में दर्ज हुआ मामला
इस घटना के बाद गुरुवार सुबह-सुबह अनिता देवी के समर्थकों द्वारा भी मुखिया प्रत्याशी नवीन सिंह को मारकर घायल कर दिया गया. वहीं इस पंचायत में खूनी संघर्ष के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है. घायल सुभाष यादव ने मारपीट का आरोप मुखिया प्रत्याशी नवीन सिंह, उसके भाई सचिन सिंह सहित समेत अन्य लोगों पर लगाया है.
16 जिलों में हो रहा दूसरे चरण का मतदान
वहीं मुखिया प्रत्याशी नवीन सिंह मारपीट का आरोप अनिता देवी के समर्थकों पर लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर गश्ती क्षेत्र में कर रही है. बता दें आज झारखंड पंचायत चुनाव के इस चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों के कुल 7,029 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. इस फेज में गढ़वा, हजारीबाग, देवघर, साहिबगंज, दुमका, रामगढ़, लोहरदगा और सरायकेला-खरसांवा में वोटिंग नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand Panchayat Elections