कोयलांचल के नाम से विख्यात धनबाद में कोयला (Coal) का काला कारोबार जारी है. इसके चलते दुर्घटनाओं में मजदूरों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. कई बार दुर्घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो जाते है. अवैध कोयला उत्खनन में संलिप्त होने के कारण मजदूर खुल कर सामने भी नहीं आते हैं. आरोप है कि यह पूरा खेल पुलिस की मिलीभगत से चलता है.
ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरिएंटल माइंस आउटसोर्सिंग का है. यहां बंद खदान में तेज आवाज के साथ जमीन धस गई. जमीन धसने की घटना से भगदड़ मच गई. इस घटना में अवैध कोयला उत्खनन का कार्य कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए. वहीं, आधा दर्जन अन्य मजदूरों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना है. अवैध कोयला उत्खनन में लगे मजदूरों के अन्य साथियों द्वारा घायल मजदूरों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की. हालांकि, पुलिस, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.
धनबाद में कोयला उत्खनन के दौरान खदान धसने की यह पहली घटना नहीं है. जिले के पिछड़े इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे कोयला उत्खनन करने और खदान में दबकर मजदूरों की मौत के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कोयले के अवैध खनन में शमिल लोगों के साथ समय-समय पर दुर्घटनाएं की खबरें सामने आती रहती हैं. सके बावजूद इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बताया जाता है कि कोयले के काले धंधे का यह खेल पुलिस की मिलिभगत से होती है, ऐसे में इसे सामने आने से पहले ही दबा दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 10:43 IST