होम /न्यूज /झारखंड /Dhanbadian! शहर के नुक्कड़ व दुकानें दिखाकर सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बना यह शख्स, 1 लाख सब्स्क्राइबर

Dhanbadian! शहर के नुक्कड़ व दुकानें दिखाकर सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बना यह शख्स, 1 लाख सब्स्क्राइबर

X
सुमित

सुमित कुमार(फाइल फोटो)

Dhanbad News : जनवरी 2022 से यूट्यूब पर सुमित कई तरह के वीडियो अपलोड कर रहे हैं. सुमित बताते हैं लोगों से काफी सराहना म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मो. इकराम

धनबाद. आज हम धनबाद के एक ऐसे शख्स से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जो न सिर्फ उच्च शिक्षा लेकर अपने पैरों पर खड़ा हुआ बल्कि अब एक सोशल मीडिया (Social Media) सेलिब्रिटी भी है. कोयले की राजधानी (Koyalanchal) कहे जाने वाले धनबाद के बारे में तमाम जानकारियां देकर देश दुनिया को इस शहर से वाकिफ कराने वाले इस शख्स के सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं. ये हैं झरिया (Jharia) निवासी सुमित कुमार, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के साथ-साथ अब एक सफल यूट्यूबर के तौर पर जाने जा रहे हैं.

यूट्यूब, फेसबुकए,इंस्ट्राग्राम पर इनके 1 लाख सब्सक्राइबर हैं. सुमित ने स्कूली शिक्षा झरिया से लेकर 2007 में दसवीं पास की. बारहवीं की पढ़ाई आईएसएल झरिया से 2009 में पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने बेंगलूरु चले गए. 2013 में कंप्यूटर साइंस में बीई कम्प्लीट किया. उसी साल ही जॉब भी करने लगे.

2015 में ये दिल्ली शिप्ट हो गए. सुमित ने बताया फेसबुक पर अक्सर कई ऐसे पेज उन्हें देखने को मिला जो किसी खास जगह के बारे में ही बता रहे थे. ऐसे में यह इच्छा जगी कि धनबाद के नाम से भी एक पेज हो, जिसमें धनबाद का कल्चर, यहां के त्योहार, लोगों का खान पान, धनबाद के नुक्कड़ो पर, स्टॉलों में बिकने वाले लजीज जायकेदार व्यंजनों से देश दुनिया को वाकिफ कराया जाए और 2017 में Dhanbadian फेसबुक पेज बनाया, जिसमें केवल पिक्चर पोस्ट किया करते थे. इसी नाम से यूट्यूब चेनल भी है.

अब झारखंड से बाहर का कंटेंट भी दे रहे सुमित

सुमित ने बताया कि धनबाद के ठेले वालों को कवर करते-करते झारखंड के बाहर की चीजों को भी कवर करने का मौका मिल रहा है. झारखंड के बाहर भी उनके सब्सक्राइबर हैं, जो उनके कामों की सराहना करते हैं. उन्होंने बताया धनबाद शहर में दिखाने के लिए बहुत कुछ है. यहां स्ट्रीट फू़ड की कई दुकानें हैं. इसके अलावा यहां के लोग पर्व-त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. डिजिटल मीडिया के माध्यम से इन्हें दिखाकर लोगों का प्यार पाया जा सकता है. हाल ही में उनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज भी हुआ है.

Tags: Dhanbad news, Youtuber

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें