होम /न्यूज /झारखंड /Good News: अब शादी-विवाह व श्राद्ध में नहीं होगा जल संकट, लोगों को टैंकर से मिलेगा नि:शुल्क पानी

Good News: अब शादी-विवाह व श्राद्ध में नहीं होगा जल संकट, लोगों को टैंकर से मिलेगा नि:शुल्क पानी

X
टेंकर

टेंकर से निशुल्क मिलेगा पानी

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से कहा कि यह व्यवस्था निःशुल्क होगी. किसी को भी इसके लिये कोई शुल्क नही देन ...अधिक पढ़ें

मो. इकराम

धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के झरिया क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से पानी उपलब्ध कराने को लेकर स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पहल की है. उन्होंने अपने विधायक निधि से दो टैंकर झमाडा कार्यालय झरिया को सुपुर्द किया. झरिया क्षेत्र में जहां भी पानी आपूर्ति की आवश्यकता पड़ेगी, वहां इन टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा.

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से कहा कि यह व्यवस्था निःशुल्क होगी. किसी को भी इसके लिये कोई शुल्क नही देना होगा. शादी-विवाह व श्राद्ध जैसे जरूरी कार्यक्रम में पानी पहुंचना प्राथमिकता होगी. जिसको भी आवश्यकता होगी, वो सीधे कतरास मोड़ स्थित विधायक कार्यालय से संपर्क कर के इसका लाभ उठा सकते हैं. विधायक ने कहा कि साढ़े तीन वर्षो से झरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने यह देखा है कि लोगों को पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं हो पाती. ऐसे में टैंकर से जला आपूर्ति कि जरूरत महसूस की जा रही थी. साथ ही, लोगों की तरफ से भी यह मांग उठाई जा रही थी.

झमाडा एसडीओ पंकज कुमार झा ने बताया कि दोनों टैंकर को झमाडा के झरिया वाटर बोर्ड और पुटकी वाटर बोर्ड से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. यह 24×7 सर्विस देगा. केवल एक फोन पर सेवा बहाल होगी. उन्होंने बताया कि जल उठाव के लिए दो जगह यूनिट बनाया गया है. पहला झरिया के आरएसपी कॉलेज माडा ऑफिस से यह टैंकर पानी उठा कर झरिया क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा. यदि झरिया में पानी की समस्या आए तो फुटकी के पीठ वाटर से टैंकर जल उठा कर झरिया सहित आसपास के लोगों को पानी मुहैया कराने का काम करेगा.

वहीं, पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा विधायक निधि से एक शव वाहन भी नगर पालिका को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार लावारिस शवों को अस्पताल भेजने एवं उनका सम्मानजनक तरीके से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए वाहन नहीं मिलने की समस्या हमेशा होती थी. श्मशान घाट से लंबी दूरी के वार्ड के लोगों की परेशान होना पड़ता था. यह शव वाहन शहर के किसी भी वार्ड से शव को श्मशान घाट तक भेजने लिए उपयोगी होगा.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Water Crisis, Water supply

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें