धनबाद से नई दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी ट्रेन
रिपोर्ट – मो. इकराम
धनबाद. कोयलांचल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. धनबाद से नई दिल्ली के लिए जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन चल सकती है. पूर्व मध्य रेलवे ने धनबाद से नई दिल्ली और नई दिल्ली से धनबाद के लिए नई ट्रेन को मंजूरी दी है.
इन ट्रेनों के लिए दोनों ओर से टाइम टेबल भी तय कर लिया गया है. यह ट्रेनें प्रतिदिन धनबाद और नई दिल्ली के बीच चलेंगी. इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने अपने स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली है. अब टाइम टेबल के साथ नई ट्रेन चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी है.
रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक कोचिंग को भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल ने नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा और जन प्रतिनिधियों की लंबी मांग के मद्देनजर नई ट्रेनें चलाई जाएं. रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही ट्रेनें पटरी पर उतर जाएंगी. रेलवे ने दोनों ओर से इस ट्रेन के टाइम टेबल को यात्रियों की सुविधा का ख्याल रख कर तैयार किया है.
जानें नई ट्रेन के लिए प्रस्तावित टाइमिंग
धनबाद-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस धनबाद से दिन में 11 बजे खुलेगी. शाम 5:20 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, रात 8:35 पर प्रयागराज, रात 10:45 कानपुर होकर दूसरे दिन सुबह 4:45 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी. दोपहर 12:40 पर कानपुर, दोपहर 2:40 पर प्रयागराज, शाम 5:05 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और उसी दिन रात 11:30 पर धनबाद पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news