रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. धनबाद के बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के मुर्राडीह में स्कूल बस की चपेट में आने से मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साये लोगों ने स्कूल बस में तोड़फोड़ मचाई. लोगों ने बरवाअड्डा- टुंडी मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत कराई.
बरवाअड्डा के सिंबोसिस स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचाने निकली थी. रास्ते में सड़क पार कर रही मां और बेटे इसकी चपेट में आ गये. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगाने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने ऐसा करने से रोक लिया. पुलिस ने स्कूल बस में सवार बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल कर वैक्लपिक व्यवस्था से सभी बच्चों को घर भिजवाया.
मृतका की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई. वह गर्भवती थी और अपना इलाज कराने के लिए बरवाअड्डा डॉक्टर के पास आई थी. मृतका केंदुआटांड बस्ती की रहने वाली थी. स्कूल पूर्व विधायक और जेएमएम नेता फूलचंद मंडल की बताई जा रही है. उनके आवास से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी है. इस कारण लोगों में और गुस्सा देखा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती मौके पर कर दी गई. प्रदर्शनकारी पूर्व विधायक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Road accident