धनबाद से होकर चलने वाली 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट
रिपोर्ट – मो. इकराम
धनबाद. धनबाद से होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, योगनगरी-हावड़ा ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस और फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है. आने वाले दिनों में आप भी इन ट्रेनों से सफर की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है.
दरअसल, उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर रूदौली-बड़ागांव-देवराकोट-सोहावल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण एवं प्री-नॉन इन्टरलॉकिंग एवं इन्टरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव
.
Tags: Indian railway, Train
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर