होम /न्यूज /झारखंड /नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तोपचांची में बिछाई गईं दो आईइडी माइंस कर दी गईं निष्क्रिय

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तोपचांची में बिछाई गईं दो आईइडी माइंस कर दी गईं निष्क्रिय

इन्हीं केनों (बाएं) में रखे गए थे विस्फोटक (दाएं) और बिछाई गई थी माइंस.

इन्हीं केनों (बाएं) में रखे गए थे विस्फोटक (दाएं) और बिछाई गई थी माइंस.

Joint Operation: मुखबिरों से मिली सूचना के बाद तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर बस्ती से कुछ दूर बिछाई गईं दोनों आईइडी ...अधिक पढ़ें

संजय गुप्ता

धनबाद. झारखंड में हाल सक्रिय नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सीआरपीएफ और पुलिस के साझा अभियान ने नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ और पुलिस ने धनबाद को दहलाने की नक्सलियों की चाल बेकार कर दी. नक्सलियों ने 10-10 किलो के दो आईइडी माइंस बिछाई थी, जिसका पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया गया है.

बता दें कि इन दिनों झारखंड में नक्सलियों की गतिविधियों में तेजी आई है. कल ही बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साडम गांव में तालाब निर्माण में लगे 3 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था. बताया गया कि इस वारदात के पीछे टीपीसी के नक्सलियों का हाथ है. लेवी न मिलने से नाराज टीपीसी के 6 नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इसी बीच, धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सलियों ने केन बम के जरिए आईइडी माइंस बिछाई है.

मुखबिर ने जानकारी दी थी कि यह आईडी माइंस नक्सल गतिविधियों से अति प्रभावित तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर बस्ती से कुछ दूर मधुकट्टा की कच्ची सड़क पर बिछाई गई है. इस सूचना के बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने साझा अभियान चलाकर माइंस का पता लगा लिया और उसे निष्क्रिय कर दिया. 10-10 किलो आईडी वाली ये दोनों माइंस मधुकट्टा की कच्ची सड़क पर 300-300 मीटर की दूरी पर बिछाई गई थीं.

मिली जानकारी के अनुसार, तोपचांची थाना‌ प्रभारी सुरेश मुंडा की टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 154 बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चला कर ये दोनों माइंस बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया. बता दें कि नक्सलियों ने हाल ही में धनबाद जिले के पड़ोसी जिले गिरिडीह में मोबाइल टावर और बराकर पुल को बम लगाकर उड़ा दिया था. इसके बाद गिरिडीह पुलिस ने कुछ उग्रवादियों को पकड़ा भी था.

Tags: Dhanbad news, IED Blast, Naxal search operation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें