रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल के खरखरी बस्ती में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. फिर फायरिंग और बमबाजी भी हुई. इस झड़प में कई घर, दुकान, चार व दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों पक्षों से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू मौके पर पहुंची. लेकिन इन अधिकारियों की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग और बमबाजी चलती रही. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा. घटनास्थल पर मधुबन के अलावे खरखरी ओपी, कतरास, बरोरा, महुदा पुलिस के अलावे भारी संख्या में जिला बल के जवान तैनात हैं.
फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना को लेकर बताया गया कि शुक्रवार सुबह पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक किशोर को उठाकर जंगल ले गया. किशोर के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब किशोर मिला तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने जब इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों पूछताछ की तो वे लोग आगबबूला हो गए. और किशोर के परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए. फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से हवाई फायरिंग के साथ-साथ बम में चलाये गये.
माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों के ऊपर बल प्रयोग कर खदेड़ा. इस दौरान भी उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर भी पत्थरबाजी की. मौके पर ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news
Asia CUP 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 3 महीने में 3 भिड़ंत, एशिया कप-टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी!
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान