रिपोर्ट- नितेश कुमार
दुमका. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया में रेलवे ट्रैक पर तीन नाबालिग का कटा शव बरामद हुआ है. मृतकों में दो लड़का और एक लड़की शामिल है. ये तीनों अगल-बगल गांव के ही रहने वाले हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना को लेकर ग्रामीण आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
घटना बरमसिया रेलवे स्टेशन के पास हुई है. जहां ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर तीन नाबालिग का शव देखा. जिसमें से एक छात्र 11वीं में पढ़ाई करता था, वहीं दूसरा छात्र 8वीं कक्षा का था. ये दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. जबकि नाबालिग छात्रा का भी शव बरामद हुआ है. छात्रा 5वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. वो छात्रा घटनास्थल से कुछ दूर ही दूसरे गांव की निवासी है.
ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. एक साथ तीन शव बरामद होने से आस- पास के इलकों में दहशत फैल गयी है. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी है.
घटना की पुष्टि करते हुए शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि तीन नाबालिग का शव बरमसिया रेल लाइन के समीप से बरामद हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dumka news, Jharkhand news