डॉक्टर अनुज ने बताया कि 20 साल बाद युवक ने खोला मुंह (News18 Hindi)
दुमका: कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है कुछ ऐसा ही रूप दुमका के रहने वाले 19 वर्षीय रहमूल अंसारी को देखने को मिला, जो जन्म से ही ”टेम्पोरोमेंडीबुलर जॉइंट ऐंकलोसिस” नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. इस बीमारी के कारण जन्म से लेकर अब तक वो मुंह खोलने में पूरी तरह से असमर्थ थे. मुंह पूरी तरह से बंद होने के कारण वो पिछले 20 वर्षों से अब तक सिर्फ पेय पदार्थ पर जीवित थे. फिलहाल मरीज अपने सामान्य जीवन में लौट चुके है. सर्जरी के बाद अब अनाज भी खा सकते है और बातचीत करने में भी सक्षम है
खाने पीने से लेकर साधारण बातचीत करने में भी मरीज को काफी ज्यादा परेशानी होती थी जिसके कारण मरीज ने आज तक अनाज नहीं खाया था. डॉ अनुज ने बताया कि ऐंकलोसिस के कारण मरीज के नीचे के जबड़ा दोनों तरफ उसके खोपड़ी की हड्डी से पूरी तरह से जुड़ गए थे. करीब 5 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में नीचे के जबड़े को दोनों तरफखोपड़ी की हड्डी से अलग किया गया और उसके बाद चेहरे की विकृति को भी ठीक किया गया.
Jharkhand: कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट तो ईडी अधिकारियों को मिली धमकी! FIR दर्ज
डॉ अनुज ने बताया कि ऐसे कई मरीज हैं जो उचित जानकारी के अभाव में ऐसी बीमारियों से अभिशप्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं. टीम में डॉ अनुज, डॉ ओपी श्रीवास्तव, डॉ राजेश रौशन व हेल्थ पॉइंट ओटी टीम के सदस्य थे. एनेस्थेटिस्ट डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मरीज के लिए विशेष तौर पर फाइबरऑप्टिक लैरिंगोस्कोप मंगवाया गया, जिसके बाद एनेस्थीसिया दिया जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dumka news, Jharkhand news