झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने इस बात से साफ इनकार किया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। जो कोई इस तरह का बयान दे रहा है, वह गलत बोल रहा है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने इस बात से साफ इनकार किया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। जो कोई इस तरह का बयान दे रहा है, वह गलत बोल रहा है।
प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शिबू ने खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, 'कोई कुछ भी कहेगा, तो उसे हम मान लेंगे क्या। अभी मुझे और लड़ाई लड़नी है।'
दुमका से बाबूलाल मरांडी के चुनावी मैदान में उतरने पर झामुमो अध्यक्ष ने कहा, 'हर किसी को चुनाव लड़ने का हक है। किसी के भी मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी जीत को लेकर पूरा आश्वस्त हूं।'
टिकट बंटवारे से बढ़ती नाराजगी और कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जो झामुमो छोड़कर जा रहा है, उसे जाने दीजिए।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi, Shibu soren