झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले (Poorvi Singhbhoomi District) के बहरागोडा प्रखंड (Bahragoda Block) के पाथरा गांव (Pathra Village) की रहने वाली 65 वर्षीय दासी कर्मकार प्रधानमंत्री से 30 सितंबर को मुलाकत करेगी. दासी कर्मकार के पेट में 40 किलो का ट्यूमर (Tumor) था. दासी कर्माकर अपने पुत्र के साथ दिल्ली रवाना हो गयी है. प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें स्वयं आमंत्रण दिया है. आपको बता दें कि दासी कर्मकार 30 सिंतबर को नयी दिल्ली में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत करेगी. इसकी जानकारी सिविल सर्जन बी माहेश्ररी ने दी है. सिविल सर्जन ने कहा कि दासी कर्मकार के साथ उनके पुत्र और जिला से डॉ आरके पंडा भी साथ में गए हैं.
दासी कर्मकार पेट में 40 किलो का ट्यूमर लेकर बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर थीं. दासी को आयुषमान भारत के तहत ऑपरेशन के बाद नयी जिंदगी मिली है. ऑपरेशन के पहले दासी दिन-रात एक ही खाट पर पड़ी रहती थी. गरीब होने के कारण किसी बड़े अस्पताल में अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं थी.
बंगाल और ओडिशा के अस्पताल के कई डॉक्टरों ने तो मरीज की हालत को देखकर इलाज शुरू करने से पहले ही ऑपरेशन करने से मना कर दिया. हर जगह से निराश होने के बाद दासी कर्माकर ने बेटे रामचंद्र कर्मकार ने डॉ एन. सिंह से संपर्क किया. इसके बाद दासी का आॅपरेशन आयुषमान भारत के तहत किया गया. सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एन सिंह समेत पूरे डॉक्टरों की टीम में खुशी की लहर है कि महिला को एक नयी जिन्दगी मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 29, 2019, 11:15 IST