में छापा मार कर नकद 4 हजार रुपये रिश्वत लेते दो कर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी निर्मल भगत और प्रधान लिपिक अर्जुन गोप शामिल हैं. दोनों मंझारी प्रखंड के एक लाभुक सिद्धार्थ गोप से तालाब में
को दे दी. मामले की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और शनिवार को मत्स्य विभाग के दो कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों कर्मियों को
ले गई. चाईबासा में एसीबी के डीएसपी एके पांडेय ने कहा कि लाभुक के आरोप का सत्यापन करने के बाद मत्स्य विभाग के दोनों कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि एक तरफ सरकार गांव में युवकों को मत्स्य पालन का बढ़ावा दे रही है तो दूसरी तरफ अधिकारी-कर्मी भ्रस्टाचार में लिप्त होकर सरकार के प्रयासों को विफल करने में जुटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 07, 2018, 16:55 IST