बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. पहले बहरागोड़ा के जेएमएम (JMM) विधायक कुणाल षाडंगी ने बीजेपी का दामन थामा. अब बीजेपी (BJP) में अपना टिकट कटता देख समीर मोहंती (Sameer Mohanty) ने जेएमएम में जाने का ऐलान कर दिया है. आज वह रांची में शिबू सोरेन (Shibu Soren) और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मौजूदगी में जेएमएम का दामन थामेंगे. समीर मोहंती को बहरागोड़ा से जेएमएम प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
जेएमएम में शामिल होने से पहले समीर मोहंती ने बहरागोड़ा क्षेत्र में जनमत संग्रह कराया. इसके जरिये ये बताने की कोशिश हुई कि जनता के कहने पर वह जेएमएम जा रहे हैं. इससे पहले भी वह आजसू और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) को छोड़ चुके हैं. समीर मोहंती ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत जेएमएम से ही की थी. बहरागोड़ा क्षेत्र में उन्होंने जेएमएम को काफी मजबूत किया, लेकिन विद्युतवरण महतो के चलते टिकट नहीं मिलने पर समीर मोहंती ने जेएमएम छोड़ आजसू का दामन थाम लिया था. जिसके बाद दो बार आजसू के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े. लेकिन हार गये. बाद में पार्टी बदलते हुए उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) का दामन थामा और वर्ष 2014 में 42 हजार मत लाकर बहरागोड़ा सीट पर सबको चौंकाया.
समीर मोहंती ने जेवीएम छोड़ भाजपा का दामन इसी उम्मीद में थामा था कि 2019 विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलेगा, लेकिन बहरागोड़ा से जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में आने के बाद समीर महंती के टिकट पर संशय पैदा हो गया. लिहाजा अब वह भाजपा को अलविदा कह 15 साल बाद जेएमएम में घर वापसी करने जा रहे हैं. बहरागोड़ा के लोगों का कहना है कि जेएमएम में वापसी समीर मोहंती के लिए फायदेमंद साबित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 06, 2019, 11:22 IST