की हालत बद से बदतर है. शौचालय की हालत ऐसी है की दूर से ही
आती है. पानी की कमी से पूरे भवन में बने शौचालय काम नहीं करते. बीडीओ और कर्मचारी को अगर शौचालय का उपयोग करना है तो पहले से
को लेकर आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं. ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिये जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूषों का प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय आना-जाना होता है और सभी को शौचालय के लिये प्रखंड कार्यालय से बाहर जाना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी
गुडाबांधा प्रखंड कार्यालय में पानी की कमी से हालत ऐसी है कि भवन के अंदर ही शौचालय की दुर्गंध आती है. कई ऐसे शौचालय है जो पानी के अभाव में उपयोग तक नहीं हुए और अब इन शौचालय के दरवाजों और खिड़कियों को दिमक चाट रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, सांसद, बहरागोड़ा और घाटशिला विधायक का भी दौरा और कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी प्रखंड कार्यालय में पानी की कोई व्यवस्था पर पहल नहीं किया.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय में ना ही पीने की पानी की कोई व्यवस्था है और ना ही शौचालय में पानी की व्यवस्था है. पहले तो कभी-कभी नाक बंद कर गंदे शौचालय का उपयोग कर लेते थे लेकिन अब शौचालय से इतनी दुर्गंध आती है की जा नहीं पाते.
इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि अबतक प्रखंड कार्यालय भवन का हैंडओवर नहीं हुआ है, संवेदक ने प्रखंड कार्यलय भवन में पानी की व्यवस्था नहीं की है, जिससे कारण पीने के पानी के साथ-साथ शौचालय बेकार पड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 27, 2018, 12:21 IST