से निरंजन सिंह नाम के एक ग्रामीण की मौत हो गई. इसके अलावा करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. गांव में अच्छी बारिश के लिए असाड़ी पूजा की जा रही थी. पूजा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. उसी समय बारिश होने लगी और पूजा कर रहे ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें मौके पर ही निरंजन सिंह नाम के एक ग्रामीण की मौत हो गई और कई ग्रामीण घायल हो गए.
बिजली गिरने के बाद भगदड़ सी मच गई. घायलों को इलाज के लिए परिजन लेकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ तो इलाज के लिए बंगाल चले गए तो कुछ घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. घायलों में से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है बाकि अन्य दस ग्रामीणों का इलाज घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है.
आकाशीय बिजली गिरने की खबर पाकर घाटशिला जिला परिषद की देवयानी मुर्मू ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल जाकर घायल ग्रामीणों के परिजनों से भेंट की और उन्होंने उन्हें बेहतर इलाज कराने के लिए आश्वासन दिया. मुर्मू ने बताया कि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2018, 07:57 IST